नई दिल्ली: भारत में शराब पीने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) की रिपोर्ट के अनुसार, देश के हर पांचवें पुरुष को शराब पीने की आदत है। खास बात यह है कि महिलाओं में शराब पीने की प्रवृत्ति भी तेजी से बढ़ रही है।
पुरुषों की तुलना में महिलाओं में तेजी से बढ़ रही संख्या
NFHS की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 22.4% पुरुष शराब के शौकीन हैं। हालांकि, पिछले सर्वेक्षण (2015-16) में यह आंकड़ा 29.2% था, जो अब घटा है। लेकिन महिलाओं में शराब सेवन की दर पिछले साल की तुलना में बढ़ी है, खासकर दिल्ली में, जहां यह आंकड़ा दोगुना हो गया है।
किन राज्यों में सबसे अधिक शराब पीने वाले पुरुष?
रिपोर्ट के अनुसार, गोवा में सबसे अधिक 59.1% पुरुष शराब पीते हैं, जबकि अरुणाचल प्रदेश (56.6%), तेलंगाना (50%), झारखंड (40.4%), ओडिशा (38.4%), सिक्किम (36.3%), छत्तीसगढ़ (35.9%), तमिलनाडु (32.8%) और उत्तराखंड (32.1%) भी इस सूची में शामिल हैं।
पिछले वर्षों में आए बदलाव
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राज्यसभा में बताया कि 2015-16 (NFHS-4) और 2019-21 (NFHS-5) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 15-49 वर्ष की उम्र के पुरुषों में शराब सेवन का प्रतिशत 29.2% से घटकर 22.4% हो गया है, जबकि महिलाओं में यह प्रतिशत 1.2% से घटकर 0.7% हो गया है। हालांकि, कुछ राज्यों में महिलाओं में शराब पीने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है।
शराब सेवन को लेकर सरकार की चिंता
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शराब का अत्यधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हो सकता है। कई राज्यों में शराबबंदी के नियम लागू किए गए हैं, लेकिन कई स्थानों पर शराब की बढ़ती खपत चिंता का विषय बनी हुई है