
छत्तीसगढ़ में भी अब गोली मारना मानो आम बात हो गई है. जशपुर जिले में तीसरे गोलीकांड ने सुरक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. जिले के आरा चौकी क्षेत्र के ग्राम डभनीपानी हाकुकोना स्थित वृद्धा के घर चार अनजान युवक पहुंचे और शराब मांगी, महिला के मना करने पर कट्टे से कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार शहर की बांकीटोली निवासी भिनसो बाई 65 वर्ष अपने मायके डभनीपानी हाकुकोना गई हुई थी. भिनसो बाई के पति की मौत हो चुकी है और उसके बच्चे भी नहीं है. बताया जाता है कि रविवार की शाम 6.30 बजे हाकुकोना गांव में चार अज्ञात युवक भिनसो बाई के घर पहुंचे और उससे शराब की मांग की.
जब भिनसो ने शराब नहीं होने की बात कही तो एक युवक ने कट्टा निकाल लिया और भिनसो बाई के कनपट्टी पर सटाकर गोली चला दी. इसके बाद आरोपियों ने भिनसो को उसके कमरे के भीतर की ओर धकेल दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो चार अज्ञात युवक भागते हुए देखे गए थे. वहीं इस मामले में एक पहलु ये भी सामने आ रहा है कि महिला की हत्या संभवतः टोनही के शक पर भी हो सकती है.
 
			





