knn24.com/भिलाई में राजनीतिक रसूख और दबंगई के दम पर युवती के यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। गांव के सरपंच के चाचा ने अपने ही खेत में काम करने वाली युवती को जान से मारने की धमकी देकर रेप करता रहा। इस बीच युवती प्रेग्नेंट हुई तो शादी का झांसा देकर उसका गर्भपात करा दिया। फिर शादी से भी इनकार कर दिया। अब युवती ने SP से लिखित शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम मर्रा निवासी ओम प्रकाश ठाकुर गांव का सरपंच है। उसके चाचा पालेश्वर ठाकुर के खेत में गांव ही की एक युवती गांव करती है। युवती का आरोप है कि पिछले साल नवरात्रि में युवती खेत में काम करने के बाद शाम को घर जाने वाली थी। तभी पालेश्वर ने उससे पैरा रखने के लिए पास में बने कमरे में भेज दिया। इसके बाद खुद भी पहुंच गया और दरवाजा बंद कर दुष्कर्म किया।
जब भी मौका मिलता आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर रेप करता। मार्च में युवती गर्भवती हुई तो परिजनों को इसका पता चला। इसके बाद परिजन शिकायत लेकर पहुंचे। आरोप है कि शादी का झांसा दिया। फिर अप्रैल 2020 में रिसाली के एक अस्पताल में युवती का गर्भपात करा दिया। आरोप है कि चाचा-भतीजा दोनों राजनीतिक रसूख के चलते गांव में दबंगई करते हैं और धमकी देते हैं।