दक्षिण मध्य (SE) रेलवे के सिकंदराबाद रेल मंडल के अंतर्गत मानिकगढ़-विहिरगांव और वरोरा स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते कई ट्रनों का रूट बदला गया है। इसका असर 9 नवम्बर को यशवंतपुर से चलने वाली 02251 यशवंतपुर-कोरबा स्पेशल ट्रेन पर भी पड़ेगा। ट्रेन एक घंटे देरी से रवाना होगी। रेलवे अफसरों के मुताबिक, इंटरलॉकिंग का कार्य 30 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक किया जाना है।
इन ट्रेनों के रूट किए गए डायवर्ट
- 3, 6, 10 और 13 नवम्बर को कोरबा से चलने वाली 02647 कोरबा-कोचुवेलि स्पेशल ट्रेन बिलासपुर-रायपुर-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-गंगाधर-कोचुवेलि रेल मार्ग के स्थान पर बिलासपुर-रायपुर-टिटलागढ़-विजयनगरम-दुव्वाड़ा-विजयवाड़ा से होकर चलेगी।
- 1, 4, 8 और 11 नवम्बर को कोचुवेलि से चलने वाली 02648 कोचुवेलि-कोरबा स्पेशल ट्रेन कोचुवेलि-गंगाधर-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-रायपुर-बिलासपुर रेल मार्ग के स्थान पर विजयवाड़ा-दुव्वाड़ा-विजयनगरम-टिटलागढ़-रायपुर-बिलासपुर होकर चलेगी।
- 6 नवम्बर को सिकंदराबाद से चलने वाली 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद-बल्हारशाह-गोंदिया-रायपुर-बिलासपुर-दरभंगा रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद-निजामाबाद-मुदखेड़-पिंपलखुटी-मूरी-नागपुर-गोंदिया होकर चलेगी।
- 9 नवम्बर को दरभंगा से चलने वाली 07007 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा-बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-बल्हारशाह-सिकंदराबाद रेल मार्ग के स्थान पर गोंदिया-नागपुर-मूरी-पिंपलखुटी-मुदखेड़-निजामाबाद-सिकंदराबाद होकर चलेगी।











