मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा नगर पुलिस अधिकारी खोमन लाल सिन्हा जी का कोरोना काल में जरूरतमंद लोगो की सेवा हेतु सम्मान किया गया,,साथ ही साथ दर्री थाना में आए श्री राजेश जांगड़े जी का भी अभिन्नंदन किया गया..।इस अवसर पर उपस्थित मंच के वरिष्ठ संरक्षक मनोज अग्रवाल जी ने बताया की सीएसपी सर श्री सिन्हा जी हमेशा से लोगो का सहयोग करते आए है एक सभी से एक सामाजिक स्तर पर मिलते है,,।कोरॉना काल में सर ने काफी लोगों की मदद की,,।मंच द्वारा सम्मानित होने पर सिन्हा सर ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच दर्री हमेशा से ही अच्छे एवं सराहनीय कार्य करते आया है और हमारी पुलिस टीम को हमेशा सहयोग मिलते आया है,,।नवपदस्थ नगर निरीक्षक दर्री श्री राजेश जांगड़े सर जी ने कहा कि मंच के साथ सदैव मिलकर काम करेंगे एवं असामाजिक गतिविधियों को दूर करने का भरपूर प्रयास करेंगे..।मंच के मनीष अग्रवाल एवम् आशीष अग्रवाल(बंटी) नें बताया कि जब भी मंच को नेक कार्यों हेतु सहयोग कि आवश्यकता होती है दर्री पुलिस टीम के सभी साथी हमेशा तैयार रहते है,,।इस अवसर पर मंच द्वारा कोरोना वारियर्स के रूप में थाना के उपनिरीक्षक नायक सर,,सहायक उपनिरीक्षक अजय सोनवानी जी का भी सम्मान किया,,सोनवानी जी ने बताया की दर्री क्षेत्र में एक मात्र संस्था है मारवाड़ी युवा मंच जो विगत दस वर्षो से सेवा भाव का काम कर रही है,,।मंच के अध्यक्ष विकास अग्रवाल एवम् सचिव प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि मंच द्वारा आगे भी सेवा भाव का सिलसिला अनवरत जारी रहेगा।इस अवसर पर मंच के साथी,आशीष अग्रवाल,,दिनेश अग्रवाल,,सुमित अग्रवाल,,अंजय अग्रवाल,,मनोज अग्रवाल,,अमित अग्रवाल,,विनय केडिया,,बालकिशन अग्रवाल,, राकेश गोयल,,बालकिशन अग्रवाल,,सौरभ अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे,,।