knn24.com/दीपका थाना अंतर्गत जुनाडीह रेल्वे साइडिंग – नं.4 मे NHL की मालगाड़ी कोयला लदान के लिए आई थी। कर्मचारी द्वारा खाली बोगी की जांच उपरांत अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी गयी, जिसकी सूचना रेल प्रबन्धन के साथ स्थानीय पुलिस को दी गयी, दीपका पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है। शव किसका है, कहा से आया है जांच का विषय है। पुलिस के अनुसार खाली मालगाड़ी सूरत से आई है।