कोरबा. छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता जी की जयंती आज 13 मार्च 2025 को मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालको में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर कल्याण शिक्षण समिति बालको के संरक्षक श्री दुष्यंत शर्मा, सचिव श्री गिरीश शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री केशव कुर्रे, विद्यालय के प्राचार्य श्री भोजेंद्र सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
संरक्षक श्री दुष्यंत शर्मा ने मिनीमाता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके त्याग, बलिदान और समाज सुधार के कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि मिनीमाता जी ने समाज के वंचित और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।