Knn24.com/कोरबा एक कार में दो लोग नशीली दवाइयां लेकर शहर में बेचने के लिए घूम रहे थे तभी पुलिस ने युवको को धर दबोचा कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि रिनॉल्ट ट्राइबर कार क्रमांक OD 26 – D -8713 में सवार दो व्यक्ति नशीली दवाइयों लेकर कोरबा आ रहे थे तभी पुलिस ने रोककर जाँच किया गया जिसमे दर्री रोड निवासी लक्ष्मी मेडिकल स्टोर का मालिक अलोक अग्रवाल एवं इमली डुग्गु निवासी राज चौहान नामक व्यक्ति मिले जिनके पास से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां फेंसेडिल सिरफ की 100 शीशी प्लास्टिक की बोरी में मिला जिसे जप्त कर कार सहित दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 22 C NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया