Knn24.com/ कोरबा जिले के किसानों से दिल्ली में बैठे किसानों के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एक मुहिम चला रही है 1 रुपए एक पैली धान लेकर के बढ़ाएं किसान का मान इस कैंपेन के तहत दिल्ली में चल रहे कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का सहयोग करने के लिए NSUI द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ सहित कोरबा जिले में एक अभियान चलाया जा रहा है
इस अभियान के तहत ब्लाक अध्यक्ष किसानों को एनएसयूआई कटघोरा विधानसभा व उतरदा के साथियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है, इसी के तहत तीसरे दिन के कार्यक्रम में निपानी में जाकर के एनएसयूआई हरदी बाजार ब्लाक अध्यक्ष मनमोहन राठौर के नेतृत्व में NSUI के साथियों समर्थन मांगा साथ ही कहा कि केंद्र में बैठे निरकुंश, हिटलरशाही, स्वेच्छाचारी किसान भाइयों के विरोधी NDA समर्थित मोदी सरकार के द्वारा बनाए गए तीन काले कानून, कृषि बिल के 40 दिनों से विरोध में बैठे दिल्ली में किसानों के हक के प्रति किसानों का मान बढ़ाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उतरदा द्वारा किसान भाइयों के समर्थन में व उनकी जायज मांग एमएसपी के रेट तय करने एवं तीनों किसान विरोधी बिल वापस लेने के समर्थन में यहां उपस्थित हुए हैं,
मुख्य रूप से  एनएसयूआई हरदी बाजार ब्लाक अध्यक्ष श्री मनमोहन राठौर जी,  श्री शुभम शुक्ला, हिमांशु डिकसेना, विक्रम राठौर, कमलेश शीनू साहू, ऋषिकेश चौहान, हरिओम चौबे, प्रमोद मरावी, अरविंद चौहान, जेडी चौहान  सहित सभी लोग उपस्थित रहे, एवं किसान ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ता गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे! !