रायपुर/दुर्ग, 1 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें नंदिनी थाना क्षेत्र स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की गई। बच्ची ने अभिवादन करते हुए ‘राधे-राधे’ कहा था, जिससे नाराज़ होकर प्रिंसिपल ईला ईवन कौलविन ने उसके मुंह पर टेप चिपका दिया और डंडे से उसकी कलाई पर प्रहार कर दिया।

बच्ची के बयान से खुला मामला

मासूम के पिता प्रवीण यादव ने बताया कि बुधवार को स्कूल से लौटने के बाद बच्ची लगातार रोती रही और फिर डरते-डरते पूरी घटना बताई। पिता ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी।

आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार

गुरुवार को पुलिस ने प्रिंसिपल ईला ईवन कौलविन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 299 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

15 मिनट तक टेप से चिपका रहा मुंह

सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि बच्ची अंतर्मुखी स्वभाव की है और जब उसने ‘राधे-राधे’ कहकर अभिवादन किया, तो प्रिंसिपल ने गुस्से में आकर टेप चिपका दिया। यह टेप करीब 15 मिनट तक बच्ची के मुंह पर लगा रहा, जिससे उसे घबराहट और मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा।