रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोवा इलाके में गुरुवार रात धार्मिक जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हिंसक हो गया। धुमाल में डांस को लेकर हुए विवाद में नाबालिगों के एक समूह ने 18 वर्षीय डिलीवरी बॉय दिनेश निषाद (निवासी सड्डू) पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आरोपियों से बचने के लिए दिनेश भाग रहा था, लेकिन उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया और चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छह नाबालिगों को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले भी गणेश विसर्जन के दौरान विवाद हो चुका था।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिगों से पूछताछ शुरू कर दी है।











