लकड़ी से बेरहमी से पीटा,बीच सड़क पर उतारे कपड़े… सास ने भी की मारपीट

एमपी के अलीराजपुर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कुछ लोग महिला की पिटाई कर रहे हैं। इस घटना में महिला का पति भी शामिल है। वीडियो सोंडवा थाने के उमराली गांव का है। महिला के साथ गांव के लोगों ने पति की भी पिटाई की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। यह वीड‍ियो शुक्रवार शाम का है. वीडियो वायरल होने के बाद शन‍िवार को पुलिस ने कार्रवाई की और इस मामले में वीड‍ियो बनाने वाले और उस मह‍िला के पत‍ि सह‍ित 6 लोगों को अरेस्ट क‍िया गया है.

बताया जा रहा है कि महिला की पिटाई चरित्र शंका को लेकर की गई है. महिला के साथ मारपीट के मामले में पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पांच लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया है. अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना में उसका पति भी शामिल है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर 307, 323, 294 और 506 समेत कई धाराएं लगाई गई हैं.