लखनऊ लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वालों पर FIR:हिंदू महासभा आज मॉल में सुंदरकांड का पाठ करेगी; हंगामे के आसार, पुलिस अलर्ट

लखनऊ के लुलु मॉल का उद्घाटन हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और यह विवाद में आ गया है। मॉल में नमाज पढ़ी जाने की फोटो वायरल होने के बाद अब हिंदू महासभा ने यहां सुंदरकांड का पाठ करने का ऐलान कर दिया। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा-लुलु मॉल में जिस जगह नमाज हुई थी, वहीं आज शाम 6 बजे सुंदरकांड का पाठ करेंगे।

उनके इस ऐलान के बाद से हंगामे का खतरा देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। इधर, मॉल प्रबंधन ने नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ FIR करा दी है।

पहले जानते हैं विवाद क्या है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन किया था। लुलु ग्रुप के MD एमए यूसुफ अली हैं, जो अरब के बड़े कारोबारी हैं। उद्घाटन के दो दिन बाद, यानी 13 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग लुलु मॉल में नमाज पढ़ते नजर आ रहे थे। इस पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा समेत अन्य हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां मॉल के नाम पर मस्जिद बनाई गई है। विवाद बढ़ते देख मॉल प्रबंधन ने सुशांत गोल्ड सिटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी।