कोरबा: अपनी कर गुजारियों के लिए चर्चित रहे वन विकास निगम के रेंजर टिकेश्वर राठिया का एक नया कारनामा प्रकाश में आया है जिसमे दीवाली के नाम पर पत्रकारों को लाइन लगवाकर एक एक हजार रूपये बाँटने का मामला सामने आया है बताते चले की कोरबा वन मंडल पहले ही अपनी कार्यगुजारियों के लिए चर्चित रहा है कोरबा वन विकास निगम के रेंजर टिकेश्वर राठिया द्वारा सभी पत्रकारों को एक हजार रूपये देकर अपनी कारगुजारियों को दबाने का प्रयास कर रहे है अफ़सोस तो इस बात का है कोरबा के चंद पत्रकार भी निचले स्तर पर जाकर चंद रुपयों में ही अपनी कलम की धार को बेचकर ऐसे अधिकारियो को भ्रस्टाचार की छूट दिए हुए है वरना एक रेंजर की क्या बिसात की वह पत्रकार की कलम को खरीद सके इस सम्बन्ध में फोन पर बात की एक ऑडियो सोशल मिडिया में खूब वायरल हो रही है अब देखना यह है की कोरबा DFO इस पर संज्ञान लेते है अथवा अपनी मौन सहमति का अहसास करते है