वाराणसी ब्लास्ट केस में 16 साल बाद फैसला, आतंकी वलीउल्लाह को कोर्ट ने दी फांसी की सजा

वाराणसी में 2006 में हुए सीरियल बम धमाकों के दोषी वलीउल्लाह को गाजियाबाद की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। जिला न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत में यह फैसला दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब सुनाया। धमाकों के करीब 16 साल बाद यह फैसला आया है। वलीउल्लाह अब तक कानूनी पेचीदगियों की वजह से सजा से बचता आ रहा था। फैसले के मद्देनजर जिला सत्र एवं न्यायालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।