बिलासपुर। शराब कोचिया से रकम लेकर छोड़ने के मामले में अब रतनपुर थाना प्रभारी पर भी गाज गिर गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने थाना प्रभारी नरेश चौहान को अधीनस्थ कर्मियों पर नियंत्रण न रख पाने के कारण तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है।

गौरतलब है कि 26 अगस्त को रतनपुर थाना क्षेत्र के आरक्षक संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम ने बिना थाना प्रभारी को सूचना दिए सादी वर्दी में कुआंजती गांव (बालाबाला ग्राम सिल्ली मोड़) में दबिश दी थी। इस दौरान आरोप है कि उन्होंने शराब कोचिया से रकम लेकर छोड़ दिया। मामले के उजागर होने पर दोनों आरक्षकों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

दरअसल, 20 अगस्त को हुई बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि अपने अधीनस्थ स्टाफ पर नियंत्रण रखें और अनुशासन बनाए रखें। इसके बावजूद रतनपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया।