पुरानी बस्ती निवासी चीना पांडे पुलिस के रिकॉर्ड में निगरानी गुंडा है । बाकीमोंगरा गोलीकांड में जांचण्पड़ताल के दौरान उसकी संलिप्तता का पता चला था। इन दिनों गरियाबंद जिले के पांडुका थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरमरा में वह रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था । जहां सोमवार को बारात निकल रही थी । इस दौरान चीना के साथ रिश्तेदार का विवाद हो गया । तब उसने अपने पास रखे एयर गन से रिश्तेदार के सीने पर गोली मार दी । वारदात से मौके पर भगदड़ मच गई । वारदात में गंभीर रूप से घायल रिश्तेदार को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर है । पांडुका थाना में आरोपी चीना के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है।