कोरबा: समाज सेवी केदारनाथ अग्रवाल ने कोरबा वासी एवं प्रदेश वासी को संदेश में आज वर्ष 2021 की बधाई एवं शुभकामना दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हर किसी को खुशियों की मंगल सौगात दे, सभी निरोगी हो, सुख-शांति, सफलता, संयम, सादगी, संस्कार एवं समृद्धि की मंगलकामनाओं के साथ नववर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर हमें इस कोरोना महामारी से मुक्त करे। यह नया साल आपके लिए बहुत खुशी और आनंद लेकर आए। आपको शांति, प्यार और सफलता मिले। आपको और आपके पूरे परिवार को नए साल की शुभकामनाएँ भेज रहा हूं!