knn नई दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने बताया कि अगर केंद्र सरकार उनकी कोरोनावायरस वैक्सीन कोविशील्ड को बाजार में बेचने की इजाजत देती है, तो इसकी एक डोज की कीमत 1000 रुपये होगी. पूनावाला ने बातचीत में कहा, ‘सरकार के लिए हम वैक्सीन बेहद खास कीमत में मुहैया कराएंगे. पहली 100 मिलियन डोज की कीमत 200 रुपये प्रति डोज होगी. इसके बाद ये अलग-अलग दामों में दी जाएगी.’
अदार पूनावाला ने कहा, ‘लेकिन मुझे सिर्फ इतना कहना है कि हम जो कुछ भी सरकार को देंगे, वे इसे भारत के लोगों को मुफ्त में प्रदान करने जा रहे हैं और जब हम बाद में इसे निजी बाजार में बेचेंगे, तो इसकी एक डोज की कीमत 1000 रुपये होगी. हर व्यक्ति को दो डोज लगवानी होंगी, तो इसकी प्रति व्यक्ति कीमत 2000 रुपये होगी.’