Knn24.com/ ग्राम सराईसिंगार में अखंड पांच दिवसीय रामायण के शुभारंभ के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि दामोदर राठौर पूर्व सभापति जनपद पंचायत कटघोरा द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया इस अवसर पर उन्होंने भगवान के प्रति आस्था रखते हुए ज्यादा से ज्यादा समय यज्ञ को देने के लिए ग्राम वासियों को निवेदन किया एवं ग्राम वासियों के मांग पर उन्होंने नाली बनवाने के लिए ₹1लाख रुपये देने का घोषणा किया इस अवसर पर ग्राम पंचायत रंगवेल के सरपंच श्रीमती हर बाई एवं सरपंच प्रतिनिधि शिव सिंह कंवर ,फूल चंद कश्यप ,समे लाल, लगन दास ,भजन दास, दिलेश्वर ,रंजीत ,करण सिंह ,बर जीवन ,सुकलाल ,पदुम सिंह ,रामनिवास ,आचार्य महाराज सुरेश पांडे जी बरीडीह वाले और यजमान जगजीवन इंद्र बाई एवं काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे