knn24.com/6.4 तीव्रता के भूकंप ने मध्य क्रोएशिया में मंगलवार को जमकर तबाही मचाई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए. कई पड़ोसी देश भी भूकंप की चपेट में आ गए. बचाव दल ने लोगों को पेत्रिनाजा और अन्य कस्बों में ढही इमारतों के मलबे से निकाला, और सेना की टुकड़ियों को मदद के लिए इलाके में भेजा गया. क्रोएशिया की राजधानी ज़ाग्रेब में और ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में झटके महसूस हुए. स्लोवेनिया ने एहतियात के तौर पर अपना एकमात्र परमाणु ऊर्जा संयंत्र बंद कर दिया.
दूसरे दिन भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक वीडियो क्लिप वायरल हुई है जहां एक मंत्री पिछले दिन के भूकंप के बारे में प्रेस को जानकारी दे रहा था और तभी एक मजबूत भूकंप ने शहर को हिला वहां मौजूद कैमरे ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया. जमीन को उछलते देखा गया और लोगों को गिरते भी देखा गया.