Knn24.com/रायपुर. लाल आतंक का खात्मा करने केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) की स्पेशल कोबरा बटालियन (सीओबीआरए यानी कमांडो बटालियन फॉर रेजोलियूट एक्शन) की महिला कमांडो जल्द ही नक्सलियों से मोर्चा लेंगी। छग के बस्तर के बीहड़ क्षेत्राें में उनके हथियारों की आवाज गूंजेगी। इसके लिए करीब 60 महिला कमांडो को हेडक्वार्टर द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग अविध पूरी होने बाद उनकी पोस्टिंग होगी। कोबरा बटालियन में एक ग्रुप बस्तरिया बटालियन के नाम से है। इससे साफ है, ट्रेनिंग ग्राउंड पर पसीना बहाने वाली महिला कमांडोज की बस्तर में पोस्टिंग होगी। यह सीआरपीएफ में पहला मौका है, जब महिला कमांडोज को शामिल किया गया है।