knn24.com/कोरबा जिले में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों के कारण पुलिस की परेशानी बढ़ती जा रही है। वहीं जनता भी काफी हलाकान है। कही आनलाइन ठगी का मामला सामने आ रहा हैं तो कही पैसे लेने के बाद लोगों के काम नहीं किए जा रहे है। ऐसा ही हाल कोरबा जिले की स्टार हैल्थ इन्शुरन्स कंपनी का है। जहा लोगों से पैसे तो लिए जा रहे है । लेकिन बीमार होने पर मेडिकल इन्शुरन्स का लाभ नहीं दिया जा । जिससे बीमार व्यक्ति के परिजनों को परेशान होना पड़ता है। लोगों ने इस बारे में कई बार शिकायत भी की लेकिन उनकी समस्या को अनसुना किया जा रहा है। पीडितों की माने तो कई बार इसकी शिकायत भी संबंधित संस्था प्रमुख से की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। जिससे स्टार हेल्थ इन्शोरेस की मनमानी बढ़ती जा रही है।