स्वास्थ्य शिविर में 60 ग्रामीणों ने लिया लाभ, ACCL दीपका क्षेत्र का सराहनीय प्रयास

हरदी बाजार। ACCL दीपका क्षेत्र द्वारा ग्राम सराई सिंगर में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रगति नगर डिस्पेंसरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. प्रशांत दुबे एवं उनकी संपूर्ण चिकित्सा टीम के सहयोग से आयोजित किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में ग्रामवासियों के लिए बीपी, शुगर, सर्दी-खांसी, बुखार सहित अन्य मौसमी व सामान्य बीमारियों की जांच की गई तथा उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया। डॉ. अरविंद कुमार व उनकी टीम ने करीब 60 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई।

शिविर के दौरान ACCL दीपका क्षेत्र से संध्या पोटाम, अजय राठौर तथा ग्राम पंचायत सराई सिंगर के सरपंच सोनसाय भैना, उपसरपंच राम प्रसाद यादव, पंच छोटेलाल पटेल, पंकज धुर्वा, फिरोज खान, शिवकुमारी, छात्रभान राठौर, चंद्रिका प्रजापति, बजरंग यादव, संतोष रामायण यादव, जागेलाल सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों ने ACCL प्रबंधन एवं चिकित्सा दल का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से कराने की मांग की। यह शिविर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावी पहल के रूप में सराहा गया।