knn24.com/कोंडागांव में शनिवार तड़के हुए दर्दनाक हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। इसमें से दो युवक जिंदा जल गए। तीनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद उसमें आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
फरसगांव के आलोर गांव निवासी श्रवण मरकाम (19), मनेश कोर्राम (26) और रोहित कोर्राम (18) तीनों एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पल्ली गांव गए थे। वहां से तीनों एक बाइक लौट रहे थे। अभी वे तड़के करीब 4.30 बजे NH-30 में जैतपुरी गदराबेड़ा के पास पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। टक्कर होते ही बाइक में आग लग गई और दो युवक उसी में जिंदा जल गए।