knn24.com/हरदीबाजार बस स्टैंड के पास बाइक सवार दो युवको ने एक किसान से लूट की घटना को अंजाम दिया। रेलडभरी उतरदा निवासी कचरा राम महाराज जिला सहकारी बैंक पैसे निकालने आया हुआ था इस दौरान जैसे ही वह जिला सहकारी बैंक के कुछ ही दूरी पर पहुंचा तो दो बाइक सवार पहुंचे और बैग ले भागे। कचरू राम ने बताया उसने धान बेचा था। जिला सहकारी बैंक से ₹49000 लेकर निकला ही था कि दो बाइक सवार सामने से आये और राम राम कहते हाथ से पैसा ले भागे।