कोरबा। हसदेव नदी में आज सुबह एक युवक की लाश मिली, जो 6 दिनों से लापता था। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की हो सकती है।
मृतक की पहचान और घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम दीपक राठौर था और वह दीपका थाना क्षेत्र का निवासी था। वह 6 दिन पहले लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी।











