knn24.com/ रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों के आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी उत्पाती हाथी गांव में दस्तक दे रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत है। आलम ऐसा है कि ग्रामीण उत्पाती हाथी से खुद को बचाने और खेत को तबाह होने से रोकने के लिए रतजगा कर रहे हैं।

उत्तर छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा हाथियों ने घरों को तोड़कर, फसलों को रौंदकर भारी नुकसान पहुंचाया है। इधर मध्य छत्तीसगढ़ जैसे बालोद, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद में भी हाथी की दस्तक से लोगों में जरबदस्त खौफ है। जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के सिहावा इलाके के जंगल में 17 से 27 हाथियों का दल खुदुरपानी के जंगल में विचरण कर रहा है। हाथियों का ये दल ओड़िशा से गरियाबंद होते हुए खुदुरपानी के जंगल पहुंचा है।