बालको – होली त्यौहार में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए बालको नगर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने होली के पहले ही कमर कस ली है। 29 मार्च को होली है।और यह त्यौहार शांति से निपट जाए,इसके लिए सभी नशेड़ीओ, अवैध शराब और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए थानेदारों को निर्देश हैं।इसी कड़ी में बालको नगर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बालको नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बालको के आसपास अवैध शराब, नशेड़ीओ पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित हुआ है। जिस पर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने स्वयं बालको के आस पास का निरीक्षण कर होली त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने हेतु हिदायत दी गई है। साथ ही साथ आम जनों को शांतिपूर्वक होली त्यौहार मनाने हेतु समझाइश दी गई।