रायपुर. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी में होली के लिए सख्त गाइड लाइन बनने में फिलहाल अभी भी देर है। दुर्ग शहर में कलेक्टर ने बढ़ते कोविड के मामलों को देखकर सार्वजनिक होली महोत्सव ही पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया है। प्रदेश की राजधानी में बढ़ते कोविड के प्रकोप के चलते यहां भी सख्त गाइड लाइन की जरूरत महसूस हो रही है। दिलचस्प यह है कि प्रशासन की सख्ती के संकेत के बीच शहर में अभी से होली इवेंट्स के बहाने भीड़ बढ़ाने पास बांटे जा रहे हैं। 20 से 25 जगहों पर कंपनियों के कार्यक्रम कराए जाने की सूचनाएं सोशल मीडिया से बाहर आने लगी हैं। जगह-जगह प्राइवेट इवेंट कंपनियों ने यहां कार्यक्रम का खाका तैयार कर रखा है। 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की फीस लेकर होली के जश्न की तैयारी है। इसके लिए डीजे साउंड्स भी बुक कराए जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में हाल में इजाफा होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था संभालने रायपुर में भी चुनौती बढ़ गई है। अनलॉक में लगातार बरती जा रही लापरवाही से कभी भी संक्रमण फैल सकता है। दुर्ग में सख्ती के बाद रायपुर में कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने भी यहां सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं। होलिका दहन करते वक्त यहां भी पांच से आठ लोगों की उपस्थिति को ही मंजूरी दी जा सकती है। हालांकि रायपुर में नई गाइड लाइन आने में दो से तीन दिन की देरी है। सोमवार तक यहां पर व्यवस्था बदली जा सकती है।