अंबेडकर चौक हरदी बाजार में नरेश टंडन ने फहराया तिरंगा

हरदी बाजार हरदी बाजार के अंबेडकर चौक में आजादी का 76वीं वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए तिरंगा फहराया गया पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर माल्यार्पण करते हुए आजादी पर्व का पूरे जोश खरोश के साथ नारेबाजी करते हुए अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आजादी के वर्षगांठ मनाया गया तथा प्रसाद मिठाई वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेश टंडन जिला मंत्री के हाथों से ध्वजारोहण किया गया साथ ही कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रवण रात्रे पंच डॉ राजू राज हीरालाल अहीर भोज प्रसाद चंद्राकर श्री कृपालीराम चैतन्य डॉ महंत रोशन राठौर तुलेश ओगरे चैतराम बघेल कृष्ण कुमार टंडन दिलचंद करण कमल पोरते प्रकाश नेताम उमेश मांडवी उत्तम पोते गोविंद मांडवी गौतम मांडवी राजेंद्र बाली कृष्ण कुमार एवं ग्राम वासी उपस्थित थे