कोरबा घंटाघर स्थित ओपन थिएटर पुरातत्व संग्रहालय परिसर में लालित्य कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन रंगधारा मंच द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित कलाकारों और कला-प्रेमियों की उपस्थिति में रंग, रचनात्मकता और सृजन का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रख्यात समाजसेवी श्री मनीष अग्रवाल उपस्थित हुए। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में उन्होंने कहा कि रंगधारा मंच का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। इस मंच के माध्यम से क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है, जिससे न केवल कलाकारों का उत्साह बढ़ता है बल्कि आमजन को भी उनके सृजन की झलक देखने का सौभाग्य प्राप्त होता है।श्री अग्रवाल ने प्रदर्शनी में प्रस्तुत सभी कलाकृतियों का अवलोकन किया और कलाकारों की सृजनशीलता से अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने रंगधारा मंच की संयोजिका एवं कुशल कलाकार श्रीमती मनीषा अग्रवाल और उनकी समर्पित टीम को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय चेयरमैन श्री अरुण केडिया, रंगधारा मंच के सह संयोजक श्री कमल मजूमदार, सचिव एवं वरिष्ठ पुरातत्वविद् श्री हरिसिंह क्षत्रिय, कोषाध्यक्ष श्री विवेक अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथि, पदाधिकारी एवं कला-प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सुरुचिपूर्ण ढंग से किया गया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन रंगधारा मंच की ओर से प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी में चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला एवं लोककला की विविध झलकियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।