अग्रवाल सभा दर्री जमनीपाली द्वारा प्रतियोगिताओं कि अगली कड़ी में दीप भवन जमनीपाली में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,,।अग्रवाल सभा के सचिव मनोज अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को संपन्न कराने को सम्पूर्ण जिम्मेदारी मारवाड़ी युवा मंच को दी गई है,,मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्यों द्वारा इन प्रतियोगिताओं को बहुत ही शानदार तरीके से कराया जा रहा है,,।अग्रसेन जयंती प्रभारी सुमीत अग्रवाल,पारस अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि इस बार नई नई प्रतियोगिताओं आयोजित की जा रही है जिसमें समाज के बच्चे एवम् महिलाएं उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है,,इसी कड़ी में वजन बताओ,,बैलून ट्विस्ट,सांप

सीढ़ी,आनंद मेला,अंताक्षरी,होजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,,।प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले सभी को जयंती वाले दिन पुरस्कृत किया जाएगा,,।इस अवसर पर अग्रवाल सभा दर्री जमनीपाली के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल,,सुरेश

अग्रवाल(बालाजी),राजेन्द्र अग्रवाल,राजू गोयल,सुरेश अग्रवाल(प्रगति),पी.डी.अग्रवाल,दीनू अग्रवाल,अशोक

अग्रवाल,राजा केडिया सभी सदस्य,,अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष सत्यभामा अग्रवाल,संगीता पालीवाल,आभा सिंघानिया,सभी सदस्या एवम् मारवाड़ी युवा मंच से आशीष अग्रवाल(एल्डरमैन),दिनेश अग्रवाल,अमित अग्रवाल,विनय केडिया, विकास अग्रवाल,आशीष अग्रवाल(बंटी),मनोज अग्रवाल,सुमित अग्रवाल,अंजय अग्रवाल,अरुण केडिया,बालकिशन अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,रोशन अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,मयंक अग्रवाल,सुलभ अग्रवाल,आलोक अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल(सी ए),सौरभ अग्रवाल(श्याम प्रेमी) आदि सदस्य उपस्थित रहे,,।