अजय राठौर बने छत्तीसगढ़ राठौर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष

रायपुर। छत्तीसगढ़ राठौर समाज के संगठनात्मक विस्तार के तहत प्रदेश अध्यक्ष पवन राठौर ने समाजसेवी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अजय राठौर को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस नियुक्ति के बाद राठौर समाज में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष पवन राठौर ने कहा कि अजय राठौर लंबे समय से समाजसेवा से जुड़े हुए हैं और संगठन को मजबूती देने में उनकी भूमिका अहम रहेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि अजय राठौर समाज को एकजुट करने और संगठन के विस्तार में सक्रिय योगदान देंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद अजय राठौर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पवन राठौर और समाज के वरिष्ठजनों ने उन्हें जो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं राठौर समाज की निरंतर सेवा करता रहूंगा और समाज को राजनीतिक स्तर पर भी मजबूत बनाने के लिए मिलकर प्रयास करूंगा, ताकि राष्ट्रीय राजनीतिक दलों में समाज को नेतृत्व का अवसर मिल सके।”