अटल बिहारी वाजपाई विश्वविद्यालय बिलासपुर में छात्र/छात्रों के न्याय की मांग किए मनमोहन राठौर

कोरबा.NSUI जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर कोरबा हमेशा की तरह पुनः छात्र हितों में शा.ग्रा.भा. महाविद्यालय हरदी बाजार के प्रथम वर्ष के रसायन शास्त्र में लगभग 142 बच्चों में से 5 बच्चे ही पास हुए है और 137 छात्र/छात्रों को 00 या 1-2 अंक मिले है जिसे छात्रों में क्रोध नजर रहे जिसे मनमोहन ने सुनते हो छात्रों के पास पहुंच कर उनको अपने हक की लड़ाई लड़ने के हिम्मत देते हुए साथ खड़े रहा का वचन दिया । मनमोहन ने बताया कि हरदी बाजार कॉलेज के छात्र/छात्राएं ग्रामीण अंचल के और गरीब, मजदूर, किसान के बेटी बेटा है इनके साथ गलत हुए है जो कि किसी प्रकार के बिना शुल्क लिए पुनः पेपर चेक कर छात्र/छात्रों के न्याय का मांग किया है मनमोहन ने यह भी बताया कि इनका जानकारी कोरबा लोकसभा के लोकप्रिय सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत जी अवगत कराए जिसे सांसद मैडम जी भी सघन जांच कर छात्र/छात्रों को न्याय देने के लिए पत्र लिखे मनमोहन ने कोरबा कलेक्टर बिलासपुर कलेक्टर को पत्र लिख कर सघन जांच की मांग की है अगर 8 दिवस के अंदर छात्र/छात्राओं को न्याय मिलने पर अटल बिहारी वाजपाई विश्वद्यालय विलासपुर का घेराव किया जाएगा