रायपुर में श्मशान से अधजली लाशों को कुत्ते खा रहे हैं। घटना का वीडियो सामने आया तो नगर निगम के अफसरों को शान में ये गुस्ताखी रास नहीं आई, शिकायत कर मामला उठाने वाले दो युवकों पर ही FIR दर्ज करवा दी गई। निगम के अफसरों का दावा है कि वीडियो किसी और जगह का है, युवक गलत जानकारी फैला रहे हैं। ये पूरा मामला सड्‌डू इलाके का है। यहां के कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के श्मशान के करीब बस्ती के लोग इन हालातों से परेशान हैं। अधजली लाशों के कुत्तों के खाने का वीडियो पिछले 3-4 दिनों से वायरल हो रहा है।श्मशान के पास की बस्ती की महिलाएं और बुजुर्गों ने भी दावा किया है कि यहां अधजली लाशों के टुकड़ों को लेकर कुत्ते आ जाते हैं। कभी किसी का हाथ पड़ा मिलता है, कभी पैर तो कभी खोपड़ी। हमारे भी छोटे-छोटे बच्चे हैं। हमें जीने का हक नहीं है क्या। नगर निगम के लोगों को जब हमने बताया तो वे भी ध्यान नहीं देते। अगर सही तरीके से अंतिम संस्कार नहीं कर सकते तो शवों को कहीं और ले जाएं।