अनुसूचित जाति विभाग महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा पात्रे ने बाल्को क्षेत्र को प्रदूषण से बचाने एवं राखड परिवहन हेतु चलाई जा रही गाड़ियों से हो रही समस्याओं को लेकर उठाई आवाज

अनुसूचित जाति महिला शहर अध्यक्ष पुष्पा पात्रे जी ने राखड़ में चलने वाली गाड़ियों से हो रही समस्याओं को लेकर कलेक्टर महोदया को अवगत कराया एवं उन गाड़ियों से हो रही अ-सुविधाओं के संबंध में कलेक्टर महोदया को अवगत कराया तथा निवेदन किया कि बालको रूमगरा मार्ग से चलने वाली राखड की गाड़ियों का परिवहन बंद किया जाए अन्यथा उन गाड़ियों के परिवहन के रूट को बदला जाए।
जिस के मुख्य कारण उन्होंने आवेदन के माध्यम से यह बताया है
1) आवश्यकता से अधिक(40-50) टन ओवरलोडिंग ले कर गाड़ियां सड़कों पर चलती हैं जिससे सड़कें खस्ताहाल हैं एवं पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा है।
2) गाड़ियों की रफ्तार इतनी अधिक है मानो कहीं जंग में शामिल होना हो उस दौड़ में सारी गाड़ियां लगी हैं और प्रतिदिन कहीं ना कहीं लोगों को उनसे दुर्घटना ग्रसित होना पड़ रहा है।
3) गाड़ियों में ओवरलोड होने के कारण राखड निरंतर सड़कों पर गिरता रहता है और स्थानीय लोग उसके दुष्प्रभाव से प्रभावित होते रहते हैं।
4) सड़कों पर तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों को किसी भी स्थानीय व्यक्ति द्वारा मना किया जाता है तो ट्रक चालक एवं उनके मालिकों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मारपीट एवं गाड़ियों से कुचल देने की धमकी दी जाती है एवं यह कहा जाता है कि हमें सिर्फ अपने ट्रिप लगाने से मतलब है आप लोगों की समस्याओं से हमें कोई मतलब नहीं ऐसा कहा जाता है।

इस प्रकार के अनेकों समस्याओं को लेकर पुष्पा पात्रे जी के द्वारा कलेक्टर महोदय को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया है एवं इन मुद्दों पर अगर रास्ता नहीं निकाला जाता है तो पुष्पा पात्रे ने यह भी कहा है कि वे इस लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए धरना प्रदर्शन की ओर जाने को बाध्य होंगी।