कोरबा में एक युवक अपने ही घर में चोरी करता था। वो आए दिन घर से कछ न कुछ सामान चुराकर बेच दिया करता था। फिर उन पैसों से शराब पिया करता था। मगर अब जब वह चोरी करने घुसा तो उसके घरवालों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद वह युवक घर के छत में जाकर चढ़ गया और कहने लगा कि मैं अब नीचे ही नहीं उतरूंगा। जिसके बाद डायल 112 को मौके पर बुलाया गया और उसे नीचे उतारकर थाने ले जाया गया था। मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है।
CSEB कॉलोनी में रहने वाला परिवार अपने घर में हो रही चोरी की वजह से पिछले कई दिनों से परेशान था। उनके घर से आए दिन छोटे-छोटे सामान चोरी हो जाया करते थे। इधर, परिवार का युवक संतोष सारथी(22) हमेशा शराब के नशे में मस्त रहता था। वो आए दिन घर में शराब पीकर पहुंच जाया करता था। ऐसे में उसके घरवालों को शक हुआ कि संतोष काम नहीं करता तो उसके पास पैसे कहां से आते हैं। वो रोज शराब कैसे पी लेता है।
