हरदी बाजार पाली थाना अंतर्गत ग्राम छिंद पानी के धनवार मोहल्ला निवासी परदेसी राम धनवार की 3 वर्षीय पुत्री शुक्रवार की शाम अचानक लापता हो गई। परिजनों द्वारा आसपास पता लगाया गया लेकिन कन्या का पता नहीं चला। हां यह जानकारी जरूर मिली कि मोहल्ले का ही एक युवक अर्जुन सिंह धनवार भी नहीं दिख रहा है ।शंका कुशंका के मध्य रात बीतने का इंतजार करते परिजनों को सुबह पता लगा की बालिका का शव पास के ही एक नवनिर्मित मकान में पड़ा हुआ है। गांव में सनसनी फैल गई। सरपंच के जरिए पाली पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे सारी विधिक औपचारिकता पूर्ण की गई ।पुलिस और ग्रामीण अब गांव के लापता अर्जुन सिंह धनवार की खोजबीन में लग गए हैं ।सब को संदेह है कि कन्या की मौत में अर्जुन का हाथ हो सकता है ।बहरहाल पुलिस अपने प्रयास में है। ग्रामीण अपनी तई मामले की नीर क्षीर विवेचना करने में रत है
