अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल क्राउड में पुलिस ने दबिश दी

CG BREAKING: होटल क्राउड में SEX रैकेट का खुलासा, दो बाहरी युवतियां पकड़ी गईदुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने अवैध देह व्यापार के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। स्मृति नगर थाना क्षेत्र के जुनवानी स्थित होटल क्राउड में ग्राहकों को बुलाकर अनैतिक गतिविधियां संचालित किए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की।

जांच में होटल में बाहर से आई दो युवतियां मौजूद मिलीं, जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली थीं। पुलिस के अनुसार, ये महिलाएं आगे राजनांदगांव जाने की तैयारी में थीं। होटल मैनेजर ने दस्तावेज मांगने पर पुलिस से विवाद किया, जिसके बाद उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

महिला पुलिस कर्मियों ने युवतियों की तलाशी ली, लेकिन वे भी पुलिस के साथ बहस करने लगीं। दोनों युवतियों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध गतिविधियों में शामिल सभी लोगों को चिह्नित कर आवश्यक कदम उठाए।