तहसीलदार दर्री एवं खनन निरीक्षक द्वारा घमोटा में चल रहे अवैध मिट्टी खनन पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार दर्री प्रांजल मिश्रा व जिला खनिज दल के उत्तम खूंटे ने दबिश दी। इस दौरान एक पोकलेन दो हाईवा एवं तीन ट्रैक्टर जो अवैध मिट्टी खनन एवं परिवहन का कार्य कर रहे थे को मौके पर जप्त किया गया । साथ ही घमोटा गांव के नदी के दूसरे तरफ धनगांव गांव में लॉकडाउन के दौरान रेत उत्खनन का कार्य राजेश सिंह के द्वारा किया जा रहा था । उस पर भी कार्यवाही की गई। तहसीलदार दर्री मिश्रा एवं खनन निरीक्षक उत्तम खुटे के द्वारा डोंगा में बैठकर नदी पार किया गया । बहरहाल प्रांजल मिश्रा का तबादला पाली में हो गया है, जिसके बाद भी तहसीलदार ने अपने फर्ज को निभाया जो तारीफ के काबिल है।













