असमय हुए बारिश में नुकसान की भरपाई करेगा राजस्व विभाग, जारी किया दिशा निर्देश

कोरबा सहित पूरे प्रदेश मेंअप्रैल, मई माह में हुई ओलावृष्टि, बारिश अथवा आंधी तूफान में क्षति की भरपाई हेतु राजस्व विभाग ने सर्वे की आदेश जारी किए हैं । इसके तहत फसल, पशु, जनहानि, मकान को नुकसान आदि मामलो में हुए नुकसान की भरपाई राजस्व विभाग करेगा। इन सभी कार्य के लिए सर्वे का आदेश जारी कर दिया गया है।