कोरबा, 27 अप्रैल 2025: कोरबा में आज अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। तेज आंधी के साथ उड़े राखड़ के गुबार ने पूरे क्षेत्र को धूल-धक्कड़ में तब्दील कर दिया। चारों ओर धुंध जैसे हालात बन गए, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोग सांस लेने तक में दिक्कत महसूस कर रहे हैं।
औद्योगिक क्षेत्र से उड़ती राखड़ ने न केवल आसमान को ढक दिया, बल्कि सड़कें, बाजार और घर तक सफेद राख की चादर से ढक गए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने इस स्थिति के लिए सीधे तौर पर पोल्यूशन कंट्रोल विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि विभाग की लापरवाही और ढीली निगरानी के कारण कोरबा की हवा में जहर घुलता जा रहा है।
पर्यावरणविदों ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और भयावह हो सकती है। फिलहाल प्रशासन और प्रदूषण विभाग की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।












