कोरबा शहर में आए आंधी तुफान ने भारी तबाही मचाई। विद्युत व्यवस्था को ठीक करने में विभाग को दो दिन का समय लग गया। इसके साथ की लोगों को आर्थिक क्षति भी हुई। जिले के ओमपुर निवासी गणेशराम भरद्वाज एसईसीएल में लोडर के पद पर कार्यरत् है। गुरूवार की शाम आए आंधी तुफान में गणेशराम को लगभग 70 से 80 हजार का नुकसान हुआ। मिली जानकारी के अनुसार आंधी में आम का पेड़ जड़ से उखड़कर कार रखने के स्थान पर गिर गया। हादसे का सुखद पहलु ये रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन पेड़ गिरने से घर के सभी लोग डर गए। इस घटना को लेकर अखिल भारतीय सतनाम कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े ने एसईसीएल सहित राजस्व विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की हैं।













