बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां दोपहर के समय अचानक बदले मौसम ने कहर बरपा दिया। ग्राम पहंदा में बारिश से बचने के लिए एक पुराने आंगनबाड़ी भवन के पास खड़े लोगों पर आकाशीय बिजली गिरी। इस हादसे में एक 26 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से गांव में मातम का माहौल है।इस मामले में तहसीलदार राजू पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को दोपहर लगभग 3 से 3:30 बजे के बीच जब क्षेत्र में अचानक बारिश शुरू हुई, तब ग्राम पहंदा निवासी प्रतीक कोसले (26 वर्ष) और एक बच्चे समेत 8 लोग पुराने आंगनबाड़ी भवन के पास बारिश से बचने के लिए रुके हुए थे। उसी दौरान अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली वहीं गिर पड़ी। बिजली गिरने की चपेट में आकर प्रतीक कोसले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सभी बच्चे बुरी तरह झुलस गए।
