आज से कोरबा में नाईट कर्फ्यू

knn24news/ कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रषासन ने कोरबा जिले में मंगलवार से नाईट कफ्र्यु लागू कर दिया है। रात्री 9 बजे से सुबह 6 बजे तक यह प्रभावी होगा। दवा दुकानों के मामले में यह प्रोटोकाॅल लागू नहीं होगा। इसके अलावा मास्क नहीं पहनने पर अब लोगों को 500 रुपए जुर्माना देना होगा। प्रषासन ने बताया,कि अन्य सभी तरह के व्यवसाय रात्री नौ बजे तक हर हाल में संचालित हो सकेंगे। सभी दुकानदारों को सोषल डिस्टेंस,मास्क और सैनेटाईजर का उपयोग करने के लिए आदेषित किया गया है। आज शाम हुई बैठक में कलेक्टर किरण कौषल सहित प्रषासन और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।