समाज में जातियों को लेकर फैली असामनता को समाप्त करने के लिए। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समूचे प्रदेश में अंर्तजातीय विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए के जोड़ो को 2.50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। ताकि नवयुगल को कुछ सहयोग मिल सके। लेकिन कोरबा में आदिवासी विकास विभाग द्वारा 10 जोड़ो को इस योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। अखिल भारतीय सनतानी युवा संघ के अध्यक्ष मनीराम जांगड़े ने इसकी शिकायत मुख्य सचिव छ.ग. शासन अनूसूचित जाति, जननाति, पिछड़ा वगर्, अल्प संख्यक विभाग व आयुक्त अनूसूचित जाति से की है। मनीरराम जांगड़े ने बताया कि पिछले एक वर्ष से इन जोड़ो को कागजात में कमी होने का बहाना बनाकर भुगतान नहीं किया जा रहा। श्री जांगड़े ने कलेक्टर से मांग की हैं कि आदिवासी विभाग को आदेशित कर तत्काल इन जोड़ो को भुगतान कराए। अपितु अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति उग्र प्रदर्शन करेगा।