आनंद सबके लिए कार्यक्रम का आयोतन किया मारवाड़ी युवा मंच ने

दर्री जमनीपाली जैलगांव एवं मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा दर्री जमनीपाली जैलगांव के संयुक्त तत्वाधान में आज
प्राथमिक शाला नगोईखार (दर्री) और प्राथमिक शाला केंदईखार में बच्चो के बीच दिवाली की खुशियां बांटी गई,
साथ ही साथ दर्री थाना के प्रभारी एवम् कर्मचारियों को भी मिठाई दिया गया,मंच के सदस्यों ने बताया कि आनंद सबके लिए के तहत् पूरे भारत में 1 लाख से अधिक मिठाई के डिब्बों का वितरण विभिन्न शाखाओं में किया गया था,इसी कड़ी में मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली की टीम ने भी विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों के बीच खुशियां मनाई,उपस्थित सभी बच्चों से मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गए,सही जवाब देने वाले सभी बच्चों को मंच द्वारा पुरस्कृत किया गया,।कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवम् दर्री जमनीपाली के संस्थापक अध्यक्ष मनीष अग्रवाल संस्थापक सचिव आशीष अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष विकास अग्रवाल,शाखा सचिव प्रतीक अग्रवाल शाखा कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,सदस्य रवि अग्रवाल महिला जागृति अध्यक्ष सीमा अग्रवाल,सचिव संगीता पालीवाल सदस्य वर्षा अग्रवाल,नेहा अग्रवाल,अमिता अग्रवाल,अल्का अग्रवाल,सोना अग्रवाल,डॉली अग्रवाल एवम् विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाओ का सराहनीय योगदान रहा,।