knn24news/ शहर में आंधी, बारिश व लाइटनिंग के कारण बिजली व्यवस्था काे बड़ा नुकसान पहुंचा है। हवा इतनी तेज चली कि इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित एक फैक्ट्री की करीब 40 मीटर ऊंची लाेहे की चिमनी भी गिर गई, जाे कुछ दूरी से हाेकर गुजरी 33 केवी हाइटेंशन बिजली तार पर गिर गई है।
चिमनी फैक्ट्री की तरफ न गिर के बाहर खाली जगह की तरफ गिरी, इसलिए काेई जनहानि नहीं हुई। लेकिन बिजली तार पर इसके गिरने से पूरे औद्याेगिक क्षेत्र की बिजली बंद हाे गई। मेन लाइन पर गिरने से अाैद्याेगिक क्षेत्र सहित करतला, भैसमा, रजगामार बिजली सब-स्टेशन से जुड़े गांवाें में भी ब्लैक आउट हाे गया।
200 से अधिक गांव में बिजली बंद हो गई थी। इसके कारण इंडस्ट्रियल एरिया सब- स्टेशन से लगे पुलिस लाइन कालाेनी, हाउसिंग बाेर्ड गाेकुलनगर कालाेनी, खरमाेरा, रिसदी, बालकाे क्षेत्र की बिजली भी बंद हाे गई थी। शहरी क्षेत्र में ही 50 से अधिक स्थानाें पर बिजली लाइन पर पेड़ाें के टूटकर गिरने, बिजली खंभाें के गिरने और बिजली उपकरण में खराबी के कारण सुधार में समय लगा। काेविड अस्पताल ट्रामा सेंटर सहित आसपास क्षेत्राें में भी बिजली बंद रहने से यहां जनरेटर से काम चलाना पड़ा। 24 घंटे बाद भी बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बहाल नहीं हाे पाई थी।
एनसीडीसी फीडर दाेपहर तक नहीं कर पाए थे चार्ज
अलग-अलग कई जगहाें पर फाल्ट की वजह से बिजली वितरण विभाग के अमले काे फाफी मशक्कत करना पड़ा। गुरुवार की दाेपहर तक भी एनसीडीसी 33 केवी लाइन काे भी चार्ज नहीं किया जा सका था। इसके कारण इस फीडर से जुड़े शहरी व ग्रामीण क्षेत्राें में भी बिजली बंद रही। तेज आंधी के चलते विवेकानंद उद्यान के पास भी फाल्ट आया था। दाेपहर तक यहां भी आधा काम हाे पाया था।
काेहड़िया फिल्टर प्लांट में बिजली बंद
माैसम की खराबी से बिजली बंद हाेने से निनि के काेहड़िया स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में बिजली सप्लाई बाधित रही। इससे ननि के बड़े हिस्से में सुबह पानी अापूर्ति नहीं हुई। बिजली आने के बाद फिर बंद हाे गई थी। शाम काे बिजली आने के बाद कुछ क्षेत्राें में सप्लाई की गई। पानी आपूर्ति नहीं हाेने से लाेग परेशान रहे। एमपी नगर व आसपास के कुछ क्षेत्राें में टैंकर से पानी सप्लाई की गई।
दीपका में 20 घंटे बिजली बंद, सुबह नहीं आया पानी
आंधी बारिश से रात भर दीपिका झाबर, विजयनगर सहित आसपास क्षेत्र के लोगों ने अंधेरे में रात गुजारी। बिजली संकट के चलते गुरुवार सुबह नपा की जलापूर्ति नहीं हाे पाई। 20 घंटे बाद बिजली अापूर्ति हाेने से राहत मिली। रेकी स्वीचिंग सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर के माध्यम से हाे रही थी, लेकिन बीते कुछ दिन से ट्रांसफार्मर में खराबी से जमनीपाली लाइन से बिजली ली जा रही है।













