भाजपा व आरएसएस पर बड़ा हमला, कहा- सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने में इनकी मास्टरी, राम नाम जपना पराया माल अपना का है इनका सिद्धांत, कहा सीएम भूपेश बघेल ने

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है। हेलीपेड में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भाजपा और आरएसएस दोनों ऐसे हैं, जिन्हें धर्मांतरण और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने में मास्टरी है। जहां ये सरकार में नहीं होते, वहां इसी अस्त्र के साथ अस्थिरता पैदा करते हैं। वो लोगों को भड़काने की कोशिश करते हैं। इन्हें शासन चलाना तो आता नहीं है। ये कोयला उपलब्ध नहीं करा पाए। ये ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा पाए। पेट्रोल के भाव कम नहीं कर पा रहे हैं। महंगाई कम नहीं कर पा रहे हैं। देश की स्थिति सुधर नहीं रही है, इसलिए ये दंगे भड़काने का काम, समाज में जहर घोलने का काम आजादी के पहले से करते आ रहे हैं और अब ये भी ये लोग यही कर रहे हैं। इनकी मास्टरी है।